Wednesday, August 10, 2011

दुश्मन हो ... तो ज़रा धीरे चलो वरना !!!!!!

4 जून शायद कम लोगो को याद रहे लेकिन कुछ तो चाह कर भी नहीं भूल पाएंगे, जो भारत की राजधान्मी डेल्ही में रामलीला मैदान में एक साधू के बहकावे में आ टपके थे , किसी के हाथ टूटे किसी के पैर कोई छुप गया तो कोई भाग गया .. सत्तामठो को ब्लैक मेल करने की चाहत और राजनीती के पिछले गलियारे से इंट्री कर किंग मेकर बनने की ख्वाइश इस कदर ले डूबेगी इसका अंदाज़ा गेरुआ चोला धारक को बिलकुल नहीं था ..रही बात पूरे मामले में मीडिया की भूमिका की तो भ्रष्टाचार की गंगोत्री से फूटे प्रवाह में पत्रकारिता के मानदंड या तो बह गए या किनारे लग गए जो कुछ एक बचे हैं वो इतने हताश निराश और टूट चुके हैं की उनकी कलम अंगार उगलने के काबिल ही नहीं बची, हिम्मत दीखाने वाले पर या तो दनदनाती गोलिया चलती है या उन्हें इतना प्रताड़ित कर दिया जाता है की सच लिखने की परिभाषा तक भूल जाता है सच को लिखने के अक्षम्य अपराध में मुंबई के एक पत्रकार की हत्या और लखनऊ के दो संवाददाताओं पर हमला जल्द ही हुआ है ... कालाधन हमारे देश के लोगों के खून पसीने की कमाई है जिसे वापस लाने के लिए अकेले रामदेव नहीं देश की मीडिया और सभी पार्टियों के लोगो को एक माहौल बनाना चाहिए .. जो विदेश में काला धन जमा कर सकते हैं वो अपने भारत के अन्दर अपने धन के जरिये अस्थिरता पैदा कर सकते है ये बाबा को सोच कर ही ताल ठोकनी चाहिए थी.. ज्यादा चालाकी के चक्कर में अकेले पड चुके बाबा का साथ तो अन्ना हजारे ने भी दिल से नहीं दिया ,कालेधन के खातेदार बाबा की राजनैतिक नौसिखियेपन का फायदा उठाते हुए कुछ सफेदपोशो के जरिये इन्हें सबक सिखाने के लिए मैदान में कूड़े लेकिन परदे के पीछे से..लेकिन बाबा को जब तक समझ में आता की उन्होंने सांप के बिल में हाथ ड़ाल दिया है तब तक उस सांप ने उन्हें डस भी लिया और जहर उनके सबसे करीबी तक पहुच गया .. केंद्र की कठपुतली CBI की पीठ तो वाकई ठोकने लायक है क्यू की इसको चालाने के लिए ऊँगली का भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ता शायद इन्हें भर्ती के दौरान ही सत्ता के इशारे समझने की ट्रेनिंग भी दी जाती है लेकिन सच तो ये है की दाग इधर भी हैं जो योग से हासिल प्रतिष्ठा में अब तक छुपे थे ,पतंजलि योगपीठ के प्रमुख रामदेव और बालकृष्ण का विवादों से पुराना नाता है बाबा की दवाओं कंपनियों और बालकृष्ण की नागरिकता , पासपोर्ट पर सवाल पहले भी उठ चुके हैं पर 4 जून के पहले इनकी जाँच करने की जहमत किसी ने नहीं उठाई और ये मामले सिर्फ फाइलों में कैद होकर धुल चाटते रह गए ..
हरिद्वार के कनखल स्थित त्रिपुरा योग आश्रम से रामदेव बालकृष्ण ने योग सिखाने की शुरुआत की धीरे धीरे ये तिकड़ी हरिद्वार के दिव्या योग मंदिर के अध्यक्ष शंकरदेव की शरण में पहुचे जहाँ इस कला का जमकर विस्तार किया सच तो ये है की रामदेव की डीलिंग पावर और बालकृष्ण की चतुराई ने इन्हें कम समय में ही असमान की बुलंदियों तक पंहुचा दिया चूंकि रामदेव और बालकृष्ण ये जान गए थे की वही इस ख्याति के मुख्या अधिकारी हैं सो अपने परिवार और रिश्तेदारों को उन्होंने महत्वपूर्ण पद और जिम्मेदारियां दे दी जिससे नाराज कर्मवीर और कई साथियों ने इनका साथ छोड़ दिया सबसे ज्यादा समस्या तो शंकर देव की प्रतिष्ठा के दांव पर लगने से हुई और उनकी २००७ में रहस्यमयी तरीके से हुई गुमशुदगी भी अब CBI के लिए एक हथियार बन गयी है जो अब तक ठन्डे बसते में पड़ी थी ..CBI भी इस हाई प्रोफाइल बन चुके मामले में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती लेकिन शुरुआत तो बालकृष्ण से हो ही गई है जाँच शुरू हुई देहरादून से लेकिन सबूत इस जाँच के बनारस तक ले गए और फिर परते खुलने में देर नहीं लगी , सम्पूर्णानन्द विश्व विद्यालय ने तो पल्ला झाड ही लिया उलटे नाम ख़राब करने के चक्कर में आचार्य पर FIR तक की धमकी दे डाली मीडिया को खुल कर उन रोल नंबर का डिटेल भी दे दिया जिनके जरिये ये नेपाली आचार्य जी लोगो से पैर छुआ कर आशीर्वाद दिया करते थे ..हरिद्वार नगर पालिका से उनके जन्म सम्बन्धी दस्तावेज पहले ही गायब हो चुके हैं सीबीआई के हर रोज कसते शिकंजे से बाबा के चेहरे का रंग बदलता चला जा रहा है .. सोचनेवाली बात ये है की CBI को जाँच में सहयोग नहीं कर रहे बालकृष्ण शायद काले कोट के बहकावे में हैं की उनको कुछ नहीं होगा और वो पतंजलि योगपीठ सहित तमाम संस्थानों और पतंजलि आयुर्वेद विश्व विद्यालय के कुलपति और सर्वे सर्वा बने रह पाएंगे .. सवाल आज काले धन से जयादा चर्चा का विषय है..

No comments:

Post a Comment